Diabetes Prevention Tips: तेज वॉक करने से कम होता है टाइप 2 डायबिटीज का जोखिम, जानें क्या कहती है नई स्टडी

एक स्टडी में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक तेज चलने से टाइप 2 डायबिटीज होने का जोखिम कम होता है। आइये जानते हैं इसके बारे में। 

Kunal Mishra
Written by: Kunal MishraUpdated at: Nov 29, 2023 16:46 IST
Diabetes Prevention Tips: तेज वॉक करने से कम होता है टाइप 2 डायबिटीज का जोखिम, जानें क्या कहती है नई स्टडी

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

वॉक करना या पैदल चलना सेहत के लिए कई तरीकों से फायदेमंद होता है। इससे वजन कम होने से लेकर मेटाबॉलिज्म तक दुरुस्त रहता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए तो ये किसी रामबाण से कम नहीं है। हाल ही में ब्रिटिश जर्नल ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन (British Journal of Sports Medicine) में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक तेज चलने से टाइप 2 डायबिटीज होने का जोखिम कम होता है। आइये जानते हैं इसके बारे में। 

क्या कहती है स्टडी? 

स्टडी के शोधकर्ताओं के मुताबिक ब्रिस्क वॉक करना या फिर तेज चलने से कैलोरी बर्न होता है वजन भी नियंत्रित रहता है। जिससे शरीर में इंसुलिन सेंस्टिविटी बेहतर बनी रहती है। तेज चलने से मसल स्ट्रेंथ बढ़ती है और कार्डियोरेस्पिरेटरी फिटनेस भी बनी रहती है, जो डायबिटीज को नियंत्रत रखने के साथ ही टाइप 2 डायबिटीज के जोखिम को भी कम करता है। तेज वॉक करने से शरीर ग्लूकोज को इस्तेमाल करने में सक्षम बनता है। इससे शरीर में होने वाली सूजन से भी काफी राहत मिलती है। 

तेज वॉक करने से कम होता है टाइप 2 डायबिटीज का खतरा 

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक हफ्ते में कम से कम 150 मिनट तक चलना सेहत को दुरुस्त रखने के लिए पर्याप्त है। शुरूआत में आप 10 से 15 मिनट की वॉक कर सकते हैं। पहले छपी कुछ स्टडीज की मानें तो तेज वॉक करने से इंसुलीन सेंस्टिविटी दुरुस्त होने के साथ ही ग्लूकोज इस्तेमाल होने की क्षमता भी बढ़ती है। नियमित तौर पर ऐसा करने से सेहत को अन्य भी कई फायदे मिलते हैं। 

इसे भी पढ़ें - ब्लड शुगर कम करने के लिए एक्सपर्ट ने शेयर की 4 गाइडलाइन्स, टाइप 2 डायबिटीज रोगी जरूर रखें इनका ध्यान

तेज वॉक करने से होते हैं ये फायदे 

  • तेज वॉक करने से वजन घटता है साथ ही मेटाबॉलिज्म भी तेज होता है। 
  • तेज वॉक करने से शारीरिक स्टैमिना बढ़ता है साथ ही शरीर में एनर्जी बनी रहती है। 
  • इससे पाचन क्रिया दुरुस्त होती है साथ ही पाचन शक्ति भी बढ़ती है। 
  • अगर आप तेज चलते हैं तो से में नींद भी बेहतर होती है। 
  • तेज चलने से शरीर में हार्मोन्स रिलीज होते हैं, जिससे मूड बेहतर रहता है। 
Disclaimer