बालों पर लगाएं नारियल पानी से बने ये 3 हेयर मास्क, बाल बनेंगे घने और खूबसूरत

Coconut Water Hair Mask: नारियल पानी के अनेक फायदे हैं, आइए जानते हैं बालों को घना और खूबसूरत बनाने के लिए नारियल पानी से हेयर मास्क कैसे बनाएं?

Akanksha Tiwari
Written by: Akanksha TiwariUpdated at: Nov 29, 2023 16:48 IST
बालों पर लगाएं नारियल पानी से बने ये 3 हेयर मास्क, बाल बनेंगे घने और खूबसूरत

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

बालों की देखभाल के लिए लोग नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं लेकिन सर्दियों के मौसम में बालों को खास केयर की जरूरत होती है। ठंड के मौसम में सर्द हवाओं और मौसम में नमी की कमी के कारण बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं, इसके अलावा लोग शादी और पार्टी में जाने से पहले भी बालों को स्टाइल करने के लिए कई तरीके के ट्रीटमेंट लेते हैं, जिसमें इस्तेमाल हुए केमिकल से भी बाल खराब होने लगते हैं। केमिकल भरे प्रोडक्ट्स और हीट वाले प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं, जिन्हें रिपेयर करने के लिए आप नारियल के पानी (Coconut Water for hair) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेख में हम बालों को लंबा और घना बनाने के लिए आपको नारियल पानी के इस्तेमाल से 3 हेयर मास्क बनाने की विधि बताने वाले हैं, जिससे आपके बाल (how to apply Coconut Water in hair) हेल्दी होंगे।

नारियल पानी से बनाएं हेयर मास्क - How To Make A Coconut Water Hair Mask In Hindi

1- नारियल पानी-शहद हेयर मास्क Coconut Water and Honey Hair Mask

नारियल पानी के साथ शहद को मिलाकर हेयर मास्क (Hair Mask) बालों में लगाने से बालों की जड़ों को पोषण मिलता है। यह हाइड्रेटिंग हेयर मास्क है, जो रूखे बालों के लिए काफी अच्छा है। इसे बनाने के लिए 4 चम्मच शहद के साथ 3 से 4 चम्मच नारियल का पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को मसाज करते हुए स्कैल्प पर और बालों के सिरों तक लगाएं। 30 से 40 मिनट के बाद अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धोएं। नारियल पानी और शहद के इस हेयर मास्क बालों को पोषण मिलता है।

इसे भी पढ़ें: शादी से पहले बालों को बनाना चाहती हैं लंबा और घना, तो डाइट में शामिल करें ये चीजें

2- कोकोनट वॉटर और धनिया हेयर मास्क - Coconut Water and Coriander Hair Mask

धनिया का पाउडर बालों के लिए लाभदायक साबित होता है, विटामिन A और विटामिन C के साथ अन्य पोषक तत्वों से भरपूर  धनिया के इस्तेमाल से बाल मजबूत और घने हो सकते हैं। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको 4 चम्मच धनिया के बीजों से बना महीन पाउडर और नारियल का पानी (Coconut water) चाहिए होगा। एक बाउल में धनिया के पाउडर के साथ जरूरत अनुसार नारियल का पानी मिलाकर गाढ़ा से हेयर मास्क तैयार करें। इस हेयर मास्क को अपने पूरे बालों और स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट के बाद धोएं। 

hair mask

इसे भी पढ़ें: बालों पर एलोवेरा में मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें, शाइनी और सॉफ्ट बनेंगे बाल

3- कोकोनट वॉटर और नीम हेयर मास्क

न्यूट्रीएंट्स और विटामिन्स से भरपूर कोकोनट वॉटर से बालों की ग्रोथ बेहतर होती है तो वहीं नीम के पाउडर में एंटी बैक्टीरियल, एंटी सेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको 4 चम्मच नीम की पत्तियों का पाउडर और जरूरत के अनुसार नारियल का पानी चाहिए होगा। दोनों को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और फिर इसे बालों पर 20 से 30 मिनट के लिए लगाएं। इस हेयर मास्क से बालों से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं।

सावधानियां:

  1. इन घरेलू हेयर मास्क को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। 
  2. हेयर मास्क लगाने के बाद अगर आपको जलन का एहसास हो तो तुरंत इसे धोएं।
  3. बेहतर रिजल्ट पाने के लिए हेयर मास्क का प्रयोग हफ्ते में 1 बार जरूर करें।
Disclaimer