Expert

बालों की कई समस्याओं को दूर करता है बादाम तेल और नींबू का रस, जानें इसके फायदे और प्रयोग का तरीका

Almond Oil And Lemon Juice Benefits For Hair: अगर आप बालों को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो इस तरह बालों में बादाम तेल और नींबू का रस मिलाकर लगाएं।

Vineet Kumar
Written by: Vineet KumarUpdated at: Nov 29, 2023 13:34 IST
बालों की कई समस्याओं को दूर करता है बादाम तेल और नींबू का रस, जानें इसके फायदे और प्रयोग का तरीका

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

Almond Oil And Lemon Juice Benefits For Hair: सर्दियों के मौसम में अक्सर हम देखते हैं कि लोगों हेयर फॉल काफी अधिक होता है। साथ ही, स्कैल्प में खुजली, डैंड्रफ और पपड़दीर स्कैल्प की समस्या का भी सामना करना पड़ता है। इसका एक बड़ा कारण सर्दी के मौसम में चलने वाली ठंडी हवाएं हैं, जो त्वचा, स्कैल्प और बालों से प्राकृतिक नमी को छीन लेती हैं।  इसके कारण, कुछ लोगों को काफी गंभीर हेयर फॉल का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में लोग इसको लेकर काफी चिंतित महसूस करने लगते है और इससे छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के घरेलू नुस्खे आजमाना शुरू कर देते हैं। इसके अलावा, वे कई महंगे-महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का भी खूब प्रयोग करते हैं, लेकिन फिर भी उनकी समस्या दूर नहीं होती है। इसके विपरीत कई केमिकल युक्त हेयर केयर प्रोडक्ट्स उनकी परेशानियों को अधिक बढ़ा देते हैं। ऐसे में लोग इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि आखिर बालों को स्वस्थ और हेयर फॉल कंट्रोल करने के लिए क्या करें? तो आपको बता दें कि अगर आप नियमित बालों में बादाम के तेल में नींबू का रस मिक्स करके लगाएं, तो इससे आपकी बालों से जुड़ी लगभग सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं। इस लेख में हम आपको बालों में बादाम तेल और नींबू का रस लगाने के फायदे और प्रयोग का तरीका बता रहे हैं.....

Almond Oil And Lemon Juice Benefits For Hair In Hindi

बालों में बादाम तेल और नींबू का रस लगाने के फायदे- Almond Oil And Lemon Juice Benefits For Hair In Hindi

बादाम के तेल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। यह बाल और स्कैल्प को नमी प्रदान करने के साथ ही उन्हें जरूरी पोषण प्रदान करते है। बादाम के तेल में ओमेगा-3 और 9 फैटी एसिड के साथ ही विटामिन ई बहुत अच्छी मात्रा में होते हैं, जो बालों के विकास और हेयर फॉल कंट्रोल में कई तरह से मदद करते हैं। वहीं नींबू के रस में विटामिन सी, साइट्रिक एसिड और एंटीफंगल गुण होते हैं। यह बालों की हेल्थ के लिए जरूरी कोलेजन प्रोटीन को बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही, स्कैल्प पर मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया, फंगस, एलर्जी और डेड स्किन को साफ करता है। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में भी मदद करता है। अगर आप सप्ताप में 2-3 बार बादाम तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाएं, तो इससे कई समस्याएं दूर हो सकती हैं जैसे,

  • ड्राई और फ्रिजी बालों की समस्या दूर होगी
  • बालों में प्राकृतिक चमक आएगी
  • बाल नैचुरली काले बनेंगे
  • बालों का झड़ना कम होगा
  • डैंड्रफ को साफ करने में मदद मिलेगी
  • बालों की लंबाई बढ़ेगी
  • बाल घने और मजबूत बनेंगे

बालों में बादाम तेल और नींबू का रस कैसे लगाएं- How To Apply Almond Oil And Lemon Juice On Hair In hindi

बालों को हेल्दी रखने के लिए आपको बस एक कटोरी मे 1-1 बड़ा चम्मच बादाम तेल और नींबू का रस लेना है। इन्हें अच्छी तरह मिक्स कर लें। उसके बाद स्कैल्प से लेकर स्ल्पिट एंड्स तक इस मिश्रण को अच्छी तरह लगाएं। स्कैल्प की 4-5 मिनट मसाज करें और इसे कम से कम 1 घंटे के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें। उसके बाद एक माइल्ड शैंपू से सिर धो लें। आप चाहतें तो इसे बालों में 3-4 घंटे या रातभर के लिए लगाकर भी छोड़ सकते हैं।

All Image Source: freepik

Disclaimer