कोरोना के Eris variant के लक्षण भी हैं छींकने और खांसने जितने सामान्य, जानें क्या है देश में कोरोना की स्थिति

EG5.1 के लक्षण जैसे गला खराब होना, कफ आना, छींक आना, बंद नाक ओमिक्रोन से काफी मिलते-जुलते हैं। इन लक्षणों को सामान्य रूप में देखा जा रहा है। 

Kunal Mishra
Written by: Kunal MishraUpdated at: Aug 28, 2023 15:59 IST
कोरोना के Eris variant के लक्षण भी हैं छींकने और खांसने जितने सामान्य, जानें क्या है देश में कोरोना की स्थिति

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

ईरिस वेरिएंट पिछले कुछ दिनों में दुनियाभर में तेजी से पैर पसार रहा है। अब तक यह 51 से भी ज्यादा देशों में फैल चुका है। ब्रिटेन में तेजी से फैल रहे इस वेरिएंट पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चिंता जाहिर की है। हालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अब इस वेरिएंट के लक्षण जैसे छींक आना, कफ आदि को सामान्य रूप में देखा जा रहा है। EG5.1 के लक्षण ओमिक्रोन या फिर कोरोना के पिछले वेरिएंट्स की तुलना में ज्यादा खतरनाक नहीं हैं। 

ओमिक्रोन स्ट्रेन से मिलते हैं लक्षण 

अन्य वेरिएंट्स की तुलना में EG5.1 ज्यादा तेजी से फैलता है और कुछ देशों में इसका कम्यूनिटी ट्रांसमिशन भी देखा चुका है। EG5.1 के लक्षण जैसे गला खराब होना, कफ आना, छींक आना, बंद नाक ओमिक्रोन से काफी मिलते-जुलते हैं। अब इन लक्षणों को सामान्य रूप में देखा जा रहा है। लोगों में इस वेरिएंट से संक्रमित होने पर भी इसके लक्षण ओमिक्रोन की तरह ही दिख रहे हैं। दरअसल, EG5.1 ओमिक्रोन के वैरिएंट का ही एक सब टाइप है। 

इसे भी पढ़ें- कोरोना वायरस के बार-बार संपर्क में आने से वैक्सीन का असर हो सकता है कम, स्टडी ने किया खुलासा

भारत में कोरोना के मामले 

भारत में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों में थोड़ी बढ़त जरूर देखी गई है, लेकिन ब्रिटेन और यूएस समेत अन्य देशों के मुकाबले स्थिति बेहतर है। देश में आज कोरोना के 70 नए मरीजों की पुष्टि की गई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4,49,97,033 हो गई है। वहीं, 47 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है। अबतक देश में कोरोना से कुल 5, 31, 929 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 1527 है। OMICRON

दुनियाभर में क्या है कोरोना की स्थिति? 

ब्रिटेन, यूएस और चीन समेत कई अन्य देशों में अभी कोरोना की स्थिति थमने का नाम नहीं ले रही है। यूएस में फिलहाल कोरोना से 103,804,263 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से अबतक 1,123,836 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं जर्मनी में 38,249,060 लोग अबतक इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 168,935 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं ब्रिटेन में भी कोरोना के नए वेरिएंट ईरिस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे अच्छी खासी संख्या में लोग इससे प्रभावित हैं।

Disclaimer