यातायात का शोरगुल बढ़ा रहा हृदयाघात का खतरा

अगर आपके घर के आस-पास काफी ज्यादा ट्रैफिक का शोरगुल होता है तो आपको भविष्य में हृद्याघात हो सकता है।

Gayatree Verma
Written by: Gayatree Verma Updated at: Jul 12, 2016 14:58 IST
यातायात का शोरगुल बढ़ा रहा हृदयाघात का खतरा

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

भीड़-भाड़ वाले इलाके या व्यस्त सड़कों के आसपास घर होने से सेहत को काफी नुकसान होता है। लेकिन ये सेहत का नुकसान अब कई गुना बड़ा भी हो सकता है और आपके जान जाने की संभावना भी है। क्योंकि हाल ही में हुए नए शोध के अनुसार यातायात के शोरगुल से हृदयाघात का खतरा बढ़ जाता है। शोधकर्ताओं ने कहा कि विमानों से होने वाले शोरगुल की तुलना में सड़क व रेल यातायात के शोरगुल से सेहत खराब होने और हृद्याघात होने का खतरा अधिक होता है।


यह शोध जर्मनी के ड्रेस्डन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी संस्थान द्वारा किया गया है। यह शोध पत्रिका ‘ड्यूस अर्जतेबलात इंटरनेशनल’ में प्रकाशित हुई है। शोधकर्ता आंद्रियास सिडलर तथा उनके सह लेखक ने शोध में 40 वर्ष से अधिक आयु के 10 लाख से अधिक सांविधिक स्वास्थ्य बीमा कंपनियों की सूचनाओं का मूल्यांकन किया है।

इस शोध में राइन-मेन क्षेत्र में रहने वाले लोगों के आसपास के सड़क, रेल व यातायात के शोरगुल का साल 2005 में मुआयना किया। इसके बाद साल 2014-15 में हार्ट अटैक से मरने वाले लोगों से जुड़ी सूचनाओं का इन दोनों शोधकर्ताओं ने अध्ययन किया। इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने यातायात के शोरगुल व हृदयाघात के बीच संबंध पाया। शोधकर्ताओं ने अध्ययन में निष्कर्ष निकाला है कि विमानों के कारण होने वाला शोर कम नुकसान पहुंचाता है, क्योंकि यह शोर 65 डेसिबल से अधिक नहीं होता। वहीं यातायात का शोर सेहत को काफी नुकसान पहुंचाता है।

 

Read more Health news in Hindi.

Disclaimer