देरी से नींद आना हो सकता है स्लीप एंग्जायटी का संकेत, जानें इससे कैसे करें बचाव

स्लीप एंग्जायटी एक तरह की मानसिक समस्या है। आगे जानते हैं इससे बचाव के उपाय 

 

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: Nov 29, 2023 16:58 IST
देरी से नींद आना हो सकता है स्लीप एंग्जायटी का संकेत, जानें इससे कैसे करें बचाव

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

आज के दौर में काम की टेंशन और बढ़ते कंप्टीशन की वजह से लोगों को दिन रात काम करना पड़ता है। ऐसे में लंबे समय के बाद लोगों को तनाव, चिंता और एंग्जायटी होने लगती है। इस समस्या का सीधा प्रभाव आपके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। स्लीप एंग्जायटी होने पर व्यक्ति बिस्तर पर लेटते ही तरह-तरह के विचार आने लगते हैं। कई बार व्यक्ति को डरावने सपने आने लगते हैं, वह घंटों बिस्तर पर जागते हुए सोचता रहता है। ऐसे में व्यक्ति को नींद में कमी हो सकती है। साथ ही, कई बार लोगों को स्लीप एंग्जायटी होने का पता नहीं चल पाता है। आगे अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रेस के अनुसार जानते हैं स्लीप एंग्जायटी के कुछ लक्षण और इससे बचाव के उपाय। 

स्लीप एंग्जायटी के लक्षण - Symptoms Of Sleep Anxiety in Hindi 

नींद न आना

नींद न आना स्लीप एंग्जायटी का एक मुख्य लक्षण है। इसमें व्यक्ति को बेड पर लेटने के बाद भी काफी समय तक नींद नहीं आती है। नींद पूरी न होने से ऐसे में व्यक्ति को आगे चलकर मानसिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

sleep anxiety in hindi

किसी विषय पर ओवरथिंकिंग करना 

स्लीप एंग्जायटी से ग्रसित व्यक्ति रात के समय बिस्तर पर जाने के बाद भी कुछ चीजों को पर विचार करते रहते हैं। किसी विषय के बारे में बार-बार सोचने के कारण उनको नींद नहीं आती है। ऐसे में उनकी स्लीप क्वालिटी खराब हो जाती है। जिससे दिमाग को आराम नहीं मिल पाता है और वह थोड़े से काम के बाद ही थकान महसूस करने लगता है। 

रात को अधिक पसीना आना 

स्लीप एंग्जायटी में व्यक्ति को रात में सोते समय अधिक पसीना आने लगता है। कई बार व्यक्ति को सोते समय डरावने सपने आते हैं, जिसके कारण उन्हें रात में नींद नहीं आ पाती है। इससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर धीरे-धीरे बुरा असर पड़ने लगता है। 

सिर दर्द रहना 

स्लीप एंग्जायटी होने पर व्यक्ति को नींद न आने के कारण सिरदर्द की समस्या हो सकती है। इस दौरान कुछ लोगों को सोते समय हार्ट बीट तेज होने जैसे कुछ लक्षण भी दिखाई देते हैं। इसके अलावा, व्यक्ति को मांसपेशियों में दर्द, हाथ पैरो में कंपकंपी आदि लक्षण भी महसूस हो सकते हैं। 

स्लीप एंग्जायटी से बचने के उपाय - Tips To Prevent Sleep Anxiety in Hindi 

योग और ध्यान 

योग और मेडिटेशन से आप दिमाग की नसों को आराम पहुंचा सकते हैं। इससे नर्वस सिस्टम को आराम मिलता है और आपका मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। स्लीप एंग्जायटी से बचने के लिए आप लाइफस्टाइल में योग को शामिल कर सकते हैं। 

स्लीप रूटीन को मेंटेन करें 

स्लीप एंग्जायटी से बचने का उपाय है एक रूटीन मेंटेन करना। व्यक्ति काम के चलते कई बार स्लीप रुटीन को मेंटेन नहीं कर पाता है। ऐसे में उसको स्लीप एंग्जायटी होने की संभावना बढ़ जाती है। 

कैफीन से दूरी बनाएं

कुछ मामलों में देखा जाता है कि व्यक्ति के द्वारा रात के समय में कैफीन लेने से उनको नींद नहीं आती है। ऐसे में उनको स्लीप एंग्जायटी की समस्या होने लगती है। यदि, आपको चाय या कॉफी आदि के कारण नींद नहीं आ रही है तो ऐसे में इनका सेवन कम कर दें। 

संगीत सुनें 

स्लीप एंग्जायटी में व्यक्ति किसी चीज को लेकर टेंशन करने लगता है। जिसकी वजह से उसको रात में नींद नहीं आती है। इस समस्या से बचने के लिए आप रात के समय हल्का संगीत या जो आपको पसंद हो वह संगीत सुन सकते हैं। साथ ही, सोने से पहले बेडरूम को साफ करें। इससे भी आपको सोने में आसानी होती है। 

रात को हल्का आहार लें

रात के समय ऐसी डाइट न लें जो आपके पाचन को प्रभावित करें। हैवी डाइट लेने से पाचन क्रिया पर दबाव पड़ता है, जिससे व्यक्ति को गैस और पाचन संबंधी समस्या हो सकती है। इससे भी आपकी नींद प्रभावित हो सकती है। साथ ही, रात में ज्यादा शराब का सेवन भी नहीं करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें : नींद न आने की बीमारी (Sleep Disorder) के हो सकते हैं 4 प्रकार, जानें इनके लक्षण और बचाव के उपाय

स्लीप एंग्जायटी को लाइफस्टाइल में बदलाव कर खुद ही मैनेज कर सकते हैं। यदि, आपको पूरी रात नींद नहीं आती है तो ऐसे में आप डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। लेकिन, इसके हल्के प्रभावों को आप घर पर ही दूर कर सकते हैं। 

Disclaimer