डॉ निमेष देसाई से जानें बच्चे कैसे होते हैं मानसिक समस्याओं के शिकार

बच्‍चे का स्‍वास्‍थ्‍यBy Onlymyhealth editorial teamOct 31, 2023

हर माता-पिता की यही इच्छा होती है कि उनका बच्चा खुशहाल और हेल्दी रहे। लेकिन कई बार माता-पिता बच्चों की परेशानियों और मानसिक समस्याओं के लक्षणों को पहचान नहीं पाते हैं, जिसकी वजह से बच्चे गंभीर रूप से इसका शिकार हो जाते हैं। बच्चों में मानसिक समस्याओं के लक्षण आम परेशानियों जैसे ही होते हैं, इसकी वजह से ही माता-पिता इन लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं। 

मानसिक बीमारियों के प्रभाव और इसके प्रति जागरूकता के महत्व को समझते हुए ओनलीमायहेल्थ ने एक खास सीरीज शुरू की है, जिसका नाम है "Mental Health A-Z"। इस खास सीरीज में देश के प्रसिद्ध साइकैट्रिस्ट और साइकोथेरेपिस्ट डॉ निमेष देसाई (Dr. Nimesh G. Desai, Senior Consultant Psychiatrist & Psychotherapist) बता रहे हैं बच्चों में मानसिक समस्याओं के बारे में। आइये इस लेख में NIMHANS, AIIMS जैसे देश के बड़े अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे चुके और Institute of Human Behavior and Allied Sciences, Delhi के डॉयरेक्टर भी रहे डॉ. निमेष देसाई से जानते हैं, बच्चों में मानसिक समस्याओं के प्रकार, कारण, लक्षण और बचाव के बारे में।

बच्चों को समझने और उनके साथ दोस्ती करने से माता-पिता-बच्चे के रिश्ते में सुधार हो सकता है। कुछ बच्चों, विशेष रूप से 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को खुद को अभिव्यक्त करने में कठिनाई हो सकती है, जिससे अप्रत्यक्ष संकेतकों पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है। यदि आपके बच्चे का व्यवहार कई हफ्तों या उससे अधिक समय तक ठीक नहीं रहता है, तो आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

Disclaimer