आपके बच्चे को है हर चीज को मुंह में ले जाने की आदत? जानें बेबी माउथिंग के फायदे

अगर आपका शिशु भी हर चीज उठाकर मुंह में डाल लेता है, तो आप परेशान न हो, ये आदत बच्चों के सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित हो सकती है।

Katyayani Tiwari
Written by: Katyayani TiwariUpdated at: Nov 24, 2023 14:04 IST
आपके बच्चे को है हर चीज को मुंह में ले जाने की आदत? जानें बेबी माउथिंग के फायदे

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

शिशुओं को हमेशा अपने आस-पास मौजूद चीजों को मुंह में डालने की आदत होती है, जिससे माता-पिता बहुत परेशान रहते हैं। कई पेरेंट्स ये समझने की कोशिश करते हैं, कि आखिर बच्चों की ये आदत कितनी सही है। शिशु की इस आदत को आम भाषा में माउथिंग कहा जाता है। शिशुओं में माउथिंग वस्तुओं को मुंह में डालने की स्वाभाविक प्रवृत्ति है। यह आदत आमतौर पर जीवन के शुरुआती महीनों के दौरान शुरू होती है, जो बच्चों के विकास का एक हिस्सा है। सुरभि श्रीवास्तव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है, तो आइए जानते हैं। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Surabhi Srivastava (@surabhiscape)

माउथिंग- सामान्य या असामान्य? 

माउथिंग के जरिए शिशु आकार, घनत्व, बनावट और स्वाद जैसे संवेदी गुणों के बारे में सीखते हैं। नवजात शिशु किसी भी अन्य इंद्रियों की तुलना में अपने मुंह से ज्यादा जानकारी एकत्रित करने की कोशिश करते हैं। शिशुओं में माउथिग न उनके शारीरिक औऔर मानसिक विकास का भी एक संकेत हो सकता है। शिशुओं का किसी भी वास्तु को मुंह में डालने की आदत उन्हें पर्यावरण का पता लगाने, मौखिर कौशल को विकसित करने मेंमदद करताहै। हालांकि, यह सुनिश्चित करना माता-पिता के लिए बहुत जरूरी है कि शिशु अपने मुंह में जीन वस्तुओं को डाल रहा है वो उनके लिए सुरक्षित हों और दम घुटने या गले में फंसने जैसे खतरे से वे दूर रहें। 

इसे भी पढ़े : शिशुओं की आंखों पर काजल लगाना होता है फायदेमंद! डॉक्टर से जानें ऐसे ही 5 मिथकों की सच्चाई

माउथिंग के फायदे -  Benefits of Mouthing in Hindi 

  • माउथिंग शिशुओं को संवेदी उत्तेजना में मदद करता है जो स्वाद, आकार, बनावट के बारे में जानने के लिए जरूर है, और भविष्य में खाने की अच्छी आदतों में मदद करता है। 
  • माउथिंग के कारण बच्चों के मुंह की एक्सरसाइज हो जाती है, जो गाल और जबड़े की मांसपेशियों को मजबूत करने में मदद करता है और बोलने के विकास को भी बढ़ाता है। 
  • माउथिंग शिशु में मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली बनाने में मदद करता है क्योंकि उनके आसपास के कीटाणु उनके हाथों के माध्यम से मुंह में प्रवेश करते हैं।
  • माउथिंग से बच्चों को सेल्फ रिलिफ में मदद मिलती है। उंगलियों या वस्तुओं को चूसने से आराम मिल सकता है और भावनाओं को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है।

  • शिशुओं को दांत निकलने के दौरान मुंह खोलने से दर्द से राहत मिल सकती है, क्योंकि सुरक्षित वस्तुओं को काटने से मसूड़ों पर पड़ने वाला दबाव उभरते दांतों से जुड़ी परेशानी को कम करने में मदद कर सकता है।

Image Credit : Freepik 

 
Disclaimer

Tags